छात्रा के साथ घर में घुसकर की दरिंदगी, शिकायत करने पर जान से मारने की भी दी धमकी

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
मैनपुरी। बेवर थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय एएनएम छात्रा के साथ घर में घुसकर दरिंदगी की गई। वारदात के समय छात्रा घर में अकेली थी। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता दहशत में आ गई। इसके कुछ दिन बाद आरोपी ने फिर उसके साथ घिनौना काम किया। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पीड़िता ने बताया कि वह कस्बे के एक रोड की निवासी है। बीती 9 मार्च को पड़ोस का ही राजू पुत्र आशाराम बाथम उसके घर में घुस आया। उसे अकेला पाकर उसके साथ छेड़-छाड़ करने लगा। जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने उसे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। भयभीत पीड़िता ने घटना की जानकारी नहीं दी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी 9 मार्च के बाद से उसके साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे चुका है। बार-बार घटना होने से पीड़ित छात्रा ने घटना की रिपोर्ट थाने पर दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामले में नामजद राजू पुत्र आशाराम बाथम के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, जान से मारने की धमकी आदि संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ड्राइवरी का काम करता है। मामले में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है की छात्रा की शिकायत का रिपोर्ट दर्ज की गई है। मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी को पकड़ने को दबिशें जारी हैं।