खेलमनोरंजन

भारतीय टीम के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकार्ड, पहली बार टेस्ट इतिहास में हुआ ऐसा

जिस बात का डर था आखिर वही हुआ है. भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच गंवा दिया है. इसी के साथ पिछले साल शुरू हुई पांच टेस्ट मैच की सीरीज़ पूरी हुई और भारतीय टीम इंग्लैंड में सीरीज़ जीतने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गई है. इंग्लैंड ने यहां ज़बरदस्त जीत हासिल कर सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर दिया है.

इंग्लैंड ने 378 रनों का लक्ष्य हासिल करके इतिहास रचा है, साथ ही टीम इंडिया का रिकॉर्ड बिगड़ गया है. क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है जब भारत किसी टीम को 350 से अधिक का लक्ष्य दिया हो और फिर मैच गंवा दिया हो.

350+ का टागरेट देकर पहली बार हारा भारत

•    इंग्लैंड- 378/3, लक्ष्य- 378 हार (2022)
•    साउथ अफ्रीका- 470/7, लक्ष्य- 458 ड्रॉ (2013)
•    इंग्लैंड- 369/6, लक्ष्य- 500 ड्रॉ (2007)
•    ऑस्ट्रेलिया- 357/6, लक्ष्य- 443 ड्रॉ (2004)
•    ऑस्ट्रेलिया- 342/2, लक्ष्य- 339 हार (1977)

सिर्फ 77 ओवर में बना डाले 378 रन

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में किस तरह बल्लेबाजी की है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 378 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य को सिर्फ 77 ओवर में ही पा लिया गया है. इंग्लैंड ने 4.93 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए. यानी एक हिसाब लगाएं तो इंग्लैंड ने वनडे मोड में ही 378 रन चेज़ कर दिए. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 142 और जॉनी बेयरस्टो ने 112 रन बनाए.

भारत के सभी पांचों बॉलर्स यहां पर महंगे साबित हुए. मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में सिर्फ 15 ओवर में 98 रन लुटवा दिए, उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. ऐसा ही शार्दुल ठाकुर के साथ हुआ जिन्होंने 11 ओवर में 65 रन दिए, रवींद्र जडेजा ने 19 ओवर में 62 रन दिए और मोहम्मद शमी ने 15 ओवर में 62 रन दे दिए. टीम इंडिया की ओर से सिर्फ कप्तान जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले, उन्होंने अपने 17 ओवर में 74 रन दिए.

इस लिस्ट में शामिल हुई इंग्लैंड

अगर इंग्लैंड में रिकॉर्ड चेज़ की बात करें तो टेस्ट इतिहास में ऐसा दो बार ही हुआ है जब यहां किसी टीम ने 350 से अधिक का लक्ष्य हासिल कर टेस्ट जीता हो. पहली बार 1948 में जब ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 404 रन बनाए थे, दूसरी बार 2019 में जब इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 362 रन बनाए थे. दोनों ही बार ऐसा लीड्स के मैदान पर हुआ था, लेकिन इस बार ये एजबेस्टन का मैदान है.

टीम इंडिया ने गंवाया सीरीज जीत का मौका

साल 2021 में यह पांच टेस्ट मैच की सीरीज़ शुरू हुई थी, टीम इंडिया ने चार में से 2 मैच जीते थे और एक में हार मिली थी. तब एक मैच ड्रॉ भी हुआ था, विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज़ में बढ़त बनाई थी. कोरोना की वजह से सीरीज़ का आखिरी मैच नहीं हो पाया था, ऐसे में ये मैच अब करवाया गया. टीम इंडिया इसी में मात खा गई और सीरीज़ जीत से चूक गई.

•    पहला टेस्ट- नॉटिंघम- ड्रॉ
•    दूसरा टेस्ट- लॉर्ड्स- भारत 151 रनों से जीता
•    तीसरा टेस्ट- लीड्स- इंग्लैंड पारी और 76 रन से जीता
•    चौथा टेस्ट- द ओवल, भारत 157 रनों से जीता
•    पांचवां टेस्ट- इंग्लैंड 7 विकेट से जीता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights