नई दिल्ली। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को उनकी शादी पर तमाम दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स से बधाईयां मिल रही हैं। इस बीच उनके लिए हॉलीवुड से भी एक स्पेशल मैसेज आया है। जो जानी मानी एक्ट्रेस और ‘वंडर वूमेन’ फेम गैल गैडोट की तरफ से है। उन्होंने अपने हॉवीवुड प्रोजेक्ट ‘स्टोन ऑफ हार्ट’ की को-स्टार आलिया को उनकी शादी पर विश किया है।
शनिवार को आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने मेहंदी की कई सारी अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। जिस पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है और दोनों को इस नए सफर के लिए बधाइयां दी हैं। आलिया के मेहंदी सेरेमनी वाले इस पोस्ट पर अभिनेत्री गैल गैडोट ने भी रिएक्ट किया और उन्हें विश करते हुए लिखा, “मुबारकबाद।”
आलिया भट्ट गैल गैडोट के साथ जल्द ही हालीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में काम करती हुई नजर आएंगी। यह आलिया का हॉलीवुड में डेब्यू होगा। जिसकी शूटिंग वह शादी के बाद शुरू करने जा रही है। आलिया के इस प्रोजेक्ट की खबर उस वक्त सामने आई थी जब वह संजय लीली भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के सक्सेस को एंजॉय कर रही थीं। फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में आलिया और गैल के साथ एक्टर जैमी डोर्नन नजर आएंगे। ये एक स्पाइ थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसे टॉम हार्पर डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने जनवरी में इस फिल्म के राइट्स खरीदे थे।
वहीं अगर आलिया के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेहंदी सेरेमनी ऐसी हुई, जो सपनों से भी परे थी। यह बहुत ही प्यारभरा दिन रहा। परिवार और हमारे सबसे अच्छे दोस्त। ढेर सारे फ्रेंच फ्राइज। लड़के वालों का एक सरप्राइज परफॉर्मेंस। अयान डीजे बजा रहे थे। मिस्टर कपूर ने एक बड़ा सरप्राइज दिया (मेरे पसंदीदा कलाकार ने मेरे पसंदीदा गानों पर परफॉर्म किया)। जो खुशी के आंसू और शांती, मेरे जीवन के आनंदमय लम्हों से भरा था।’
आलिया भट्ट के इस पोस्ट पर बिपाशा बसु, सोफी चौधरी समेत कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट किया है और उन्हें शादी की ढेर सारी बधाई दी हैं।