ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा 25 जनवरी 2023
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ व जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर वंदिता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 25 जनवरी 2023 को जिला मुख्यालय, तहसील तथा मतदान केंद्रों पर तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय, तहसील तथा मतदान केंद्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कराकर आयोजित कार्यक्रम से संबंधित वीडियो एवं फोटोग्राफ पर संबंधित मतदान केंद्र जिला मुख्यालय/तहसील मुख्यालय का उल्लेख करते हुए उसी दिन इस कार्यालय की ईमेल adeo-gbn@nic.in पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।