सनी देओल की 'गदर 2' की शूटिंग के दौरान हुआ बवाल, जूनियर कलाकारों ने की आरोपों की बरसात - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेशबॉलीवुडमनोरंजनराज्य

सनी देओल की ‘गदर 2’ की शूटिंग के दौरान हुआ बवाल, जूनियर कलाकारों ने की आरोपों की बरसात

लखनऊ। गदर 2 की शूटिंग की तैयारियों को लेकर बुधवार दोपहर ला मार्टिनियर बॉयज कॉलेज में बैठक के दौरान हंगामा हुआ. जब जूनियर कलाकारों ने काम के पैसे के बदले सिर्फ किराया और खाना देने की बात सुनी तो हंगामा शुरू हो गया. हंगामा बढ़ता देख फिल्म की यूनिट ने काम खत्म किया और वापस होटल आ गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। पुलिस के मुताबिक फिल्म में भीड़ के लिए लोगों को बुलाया गया था. रुपये नहीं दिए जाने पर कलाकारों ने किया हंगामा किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है।

फिल्म में भीड़ दिखाने बुलाए थे लोग: फिल्म समन्वयक जुबैर ने बताया कि गदर 2 की शूटिंग शनिवार से शहर में होने जा रही है. जिसके लिए स्थानीय कलाकारों को भी लिया गया है. बुधवार को फिल्म में भीड़ दिखाने के लिए कुछ को-स्टार्स को बुलाया गया, जिसके लिए करीब 150 स्थानीय कलाकार जुटे थे. जहां डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथियों ने भीड़ को पैसे देने के बजाय सिर्फ खाना देने की बात कही. धरने पर किराया बढ़ाने की बात पर सहमति बनी। जिसके बाद कलाकारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिस पर फिल्म की टीम ने पुलिस को बुला लिया। साथ ही वह बिना पैसे दिए निकल गया। जल्द ही कलाकारों को पैसा नहीं दिया गया तो थाने में लिखित शिकायत की जाएगी। गौतमपल्ली इंस्पेक्टर के मुताबिक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने पहुंची शबाना के मुताबिक, कहा गया था कि जो लोग शूटिंग देखने आएंगे, उनसे एक्टिंग करवाएंगे. अगर तुम लोग किराए पर काम करना चाहते हो तो करो, नहीं तो जाओ। इसी तरह यासिर बेग के मुताबिक जुबैर फिल्म की शूटिंग के लिए लोगों को लेकर आए थे. फिल्म निर्माताओं के पैसे नहीं देने पर हंगामा हुआ। कलाकार अर्चना भल्ला और वैभव का कहना है कि फिल्म के नाम पर कलाकारों का शोषण किया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button