ग्रेटर नोएडा
विश्व भारती कट पर यूटर्न बनाने की माँग को लेकर यू टर्न बनाने का काम किया गया शुरू
विगत काफ़ी समय से ग्रेटर नॉएडा के विश्व भारती कट पर यूटर्न बनाने की माँग एक्टिव सिटीज़न टीम के द्वारा की जा रही थी । इस चौराहे पर बहुत दुर्घटनाएँ भी हो चुकी है जिसकी वजह से इसका बनना बहुत ज़रूरी था । दुर्घटना के साथ साथ यहाँ पर सुबह शाम जाम भी लगा करता है ।हम सभी शहरवासी प्राधिकरण का धन्यवाद करते हैं की यहाँ पर यू टर्न बनाने का काम शुरू किया गया है ।
धन्यवाद करने वालों में सरदार मनजीत सिंह , हरेंद्र भाटी, आलोक सिंह , आशीष शर्मा , पवन कादयान उपस्थित रहे ।