देहरादून. राजपुर थाना क्षेत्र के झाखन चौकी इलाके में तब सनसनी फैल गई, जब पुलिस को एक लॉज से 31 वर्षीय महिला का सड़ा गला शव मिला. जानकारी के मुताबिक शव तकरीबन डेढ़ से दो महीने पुराना है. प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है, वहीं लॉज मालिकों से पूछताछ के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अभी पुलिस मृतका से जुड़े डिटेल्स के आधार पर उसके पति की तलाश भी शुरू करने वाली है.
बताया गया कि लॉज या गेस्ट हाउस के जिस रूम में यह महिला रुकी थी, उसके बेड के नीचे शव को छुपा कर रखा गया. लम्बे समय बाद जब आस-पड़ोस के लोगों को जे ब्लॉक से तेज़ बदबू आने लगी, तब उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाज़ा खोलकर बॉडी बरामद की. हालांकि शव इतना पुराना है कि देखकर यह बताना बहुत मुश्किल है कि हत्या किस तरह की गई होगी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. बताया जा रहा है कि लॉज में महिला अपने पति के साथ रुकी थी, जो फिलहाल फरार है और मृतक महिला के पति का कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिला है. 31 वर्षीय मृतका का नाम रिफिन बीबी होने के साथ जानकारी दी गई कि दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और मृतका मसूरी में कार्यरत थी.