दहेज में 50 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर महिला को ससुराल में दी गई यातनाएं
दवा खिलाकर करवाया गर्भपात
आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज
मुरादाबाद। दहेज में 50 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर महिला को ससुराल में तरह-तरह की यातनाएं दी गईं। महिला थाने की पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। भगतपुर क्षेत्र में रहन वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 अप्रैल 2021 को उसकी शादी बिजनौर जनपद के शिवाला कला क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ हुई थी।
आरोप है शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज में 50 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीड़िता गर्भवती हुई तो उसके इलाज के बहाने पति व सास ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। महिला की हालत बिगड़ गई तो उसकी मां ने उसे एक गुर्दा देकर जान बचाई। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।