राष्ट्रीय
Breaking News Today March 1: देशभर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिरों में उमड़े भक्त, छठे दिन भी रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी
जूनागढ़. जूनागढ़ में गिरनार पर्वत की तलहटी में भवनाथ महादेव मंदिर के सानिध्य में आयोजित परंपरागत लोकमेले और गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं।
मंगलवार को मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि के अवसर पर जूनागढ़ में गिरनार पर्वत की तलहटी में भवनाथ महादेव मंदिर के सानिध्य में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पारंपरिक लोकमेला आरंभ हुआ। मेले में सोमवार को भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। गुजरात समेत देशभर के विभिन्न राज्यों के बड़ी संख्या में साधु-संतों-महंत और भक्त इस मेले में पहुंच रहे हैं। लोग साधु-संतों-महंतों का आशीर्वाद भी ले रहे हैं। मेले में गुजरात व मध्य प्रदेश के व्यापारियों ने दुकानें लगाई हैं। बड़ी संख्या में लोग खरीदारी भी कर रहे हैं।
मंगलवार को मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि के अवसर पर जूनागढ़ में गिरनार पर्वत की तलहटी में भवनाथ महादेव मंदिर के सानिध्य में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पारंपरिक लोकमेला आरंभ हुआ। मेले में सोमवार को भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। गुजरात समेत देशभर के विभिन्न राज्यों के बड़ी संख्या में साधु-संतों-महंत और भक्त इस मेले में पहुंच रहे हैं। लोग साधु-संतों-महंतों का आशीर्वाद भी ले रहे हैं। मेले में गुजरात व मध्य प्रदेश के व्यापारियों ने दुकानें लगाई हैं। बड़ी संख्या में लोग खरीदारी भी कर रहे हैं।
जूनागढ़ में भवनाथ महादेव के सानिध्य में आयोजित महाशिरात्रि के मेले में उमड़े भक्त व साधु-संत। फोटो : हरेश सोनी
शुद्ध घी, तेल सब्जियों से बनता है प्रसाद
जूनागढ़ में गिरनार पर्वत की तलहटी में भवनाथ महादेव मंदिर के सानिध्य में मेले में भवनाथ क्षेत्र स्थित गोरखनाथ आश्रम में सैकड़ों श्रद्धालु अन्न-प्रसाद का लाभ ले रहे हैं। आश्रम के महंत शेरनाथबापू के अनुसार मेले के दौरान 30 डिब्बे शुद्ध घी, 100 डिब्बे तेल, 50 टन विभिन्न सब्जियों, मूंग, मूंग दाल, तुअर दाल, चावल का उपयोग किया जा रहा है।
भक्तों को रोजाना मोहनथाल, बूंदी, गांठिए, खिचड़ी, मालपुए आदि के साथ गर्मागर्म रोटी का प्रसाद वितरित किया जा रहा है। भावनगर जिले की पालीताणा तहसील के हनोल गांव से सेवा में शामिल हुई हंसाबेन का कहना है कि जिंदगी का संतोष प्राप्त करने आई है। रोटियां बना रही सूरत की मधुबेन के अनुसार यहां भक्तों और तीर्थयात्रियों में भगवान के दर्शन होते हैं।
जूनागढ़ में गिरनार पर्वत की तलहटी में भवनाथ महादेव मंदिर के सानिध्य में मेले में भवनाथ क्षेत्र स्थित गोरखनाथ आश्रम में सैकड़ों श्रद्धालु अन्न-प्रसाद का लाभ ले रहे हैं। आश्रम के महंत शेरनाथबापू के अनुसार मेले के दौरान 30 डिब्बे शुद्ध घी, 100 डिब्बे तेल, 50 टन विभिन्न सब्जियों, मूंग, मूंग दाल, तुअर दाल, चावल का उपयोग किया जा रहा है।
भक्तों को रोजाना मोहनथाल, बूंदी, गांठिए, खिचड़ी, मालपुए आदि के साथ गर्मागर्म रोटी का प्रसाद वितरित किया जा रहा है। भावनगर जिले की पालीताणा तहसील के हनोल गांव से सेवा में शामिल हुई हंसाबेन का कहना है कि जिंदगी का संतोष प्राप्त करने आई है। रोटियां बना रही सूरत की मधुबेन के अनुसार यहां भक्तों और तीर्थयात्रियों में भगवान के दर्शन होते हैं।