प्रॉपर्टी के लालच में बेटे ने छीन लीं मां-बाप की सांसें, मौत होने तक दोनों पर बरसाता रहा गोलियां
फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर बाइक सवार दंपत्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है. हत्या का आरोप मृतक दम्पति के पुत्र पर है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, थाना एका क्षेत्र के गांव नगला रमिया निवासी राकेश (58) अपने छोटे बेटे प्रदीप के साथ जनपद एटा के गांव नगला केवल में रहते है. राकेश अपनी पत्नी गुड्डी (55) के साथ गांव नगला रमिया स्थित खेतों पर घूमने आये थे. इसके बाद रविवार को दोनों बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे. जैसे उनकी बाइक थाना एका क्षेत्र के गांव हथौली के समीप पहुंची, तभी बाइक सवार हमलावरों ने दम्पति पर फायरिंग कर दी.
बेटे पर ही हत्या का आरोप
इस दौरान गोली लगने से राकेश और उनकी पत्नी गुड्डी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. खबर मिली तो गांव में भगदड़ मच गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह के साथ सीओ जसराना, थानाध्यक्ष एका व जसराना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित कर सुरक्षित अपने साथ ले गयी. बताया जा रहा है कि बेटे ने ही साले के साथ मिलकर मां-बाप की गोली मारकर हत्या की है.
किराए के मकान में रहते थे माता-पिता
प्रदीप उर्फ सीटू ने बताया कि उसके बड़े भैया वीटू उर्फ योगेश और भाभी रश्मी जमीन के लालच में काफी परेशान करते थे. ये दोनों पापा द्वारा बनवाए गए घर पर कब्जा भी कर रखा है. इनसे परेशान होकर माता-पिता एटा जिले में रहने लगे थे. भैया वीटू ने ही साले अंकित के साथ मिलकर हत्या की है. बताया कि उसे यह पसंद नहीं था कि कोई खेत में हिस्सा ले. रविवार को माता-पिता खेत के पट्टे का पैसा लेने आए थे. वहीं थानाध्यक्ष अंजीश कुमार ने बताया कि दंपती की हत्या के मामले में छोटे बेटे प्रदीप उर्फ सीटू की तहरीर पर उसके बड़े बेटा योगेश उर्फ बीटू,उसकी पत्नी रश्मी, योगेश के साले अंकित व सुशील, उनके दोस्त रवि निवासी नगला रमिया, थाना एका के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है.