बेटे ने की माँ की दरांती से गला काटकर हत्या, आरोपी ने चार साल पहले की थी भाई की हत्या

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बागपत। बड़ौली गांव में सोमवार देर रात सावित्री (70) की बेटे सुमित ने दरांती से गला काटकर हत्या कर दी और शव को बोरे में बंद करके ईख के खेत में दबा दिया। सावित्री के लापता होने पर बड़े बेटे अमित ने हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत की तो पुलिस ने सुमित को पकड़कर शव व दरांती को बरामद कर लिया। आरोपी सुमित चार साल पहले अपने बड़े भाई सोनू की भी पीटकर हत्या कर चुका है।
गांव बड़ौली निवासी सुमित सोमवार को शामली जिले के इस्सोपुर गांव में अपनी भांजी की शादी में शामिल होने गया था। भांजी की शादी में शराब पीकर नशे में हंगामा करने लगा तो रिश्तेदारों ने उसकी पिटाई कर दी और वहां से भगा दिया। सोमवार रात सुमित अपने घर पहुंचा तो मां सावित्री ने नशा करने के कारण उसे डांट दिया। इससे क्षुब्ध सुमित ने रात करीब 11 बजे दरांती से अपनी मां सावित्री की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद अपनी मां का शव बोरे में बंद कर जसवीर जाट के खेत में फेंककर आ गया। उस समय सुमित का पिता ईश्वर ग्राम ट्योढ़ी स्थित फैक्टरी में चौकीदार की ड्यूटी करने गया था।
नशा कम होने पर सुमित फावड़ा लेकर दोबारा खेत में गया और गड्ढा खोदकर शव दबा दिया। गांव में अपने परिवार के साथ अलग रहने वाला सुमित का बड़ा भाई अमित अपनी मां से मिलने पहुंचा तो वह उसे नहीं मिली और कंबल में खून लगा दिखाई दिया। अमित ने बड़ौत कोतवाली में शिकायत कर मां की हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर शव बरामद कर हत्या का खुलासा कर दिया। बताया गया कि सुमित ने वर्ष 2021 में अपने भाई सोनू की भी पीटकर हत्या कर दी थी, उसमें करीब डेढ़ साल बाद जमानत पर जेल से बाहर आ गया था। सुमित करीब चार महीने पहले भी तमंचे के साथ पकड़ा गया था और उसमें भी जमानत हो गई थी।
सुमित की नशे की लत ने ईश्वर का पूरा परिवार उजाड़ दिया। नशा करने से रोकने पर सुमित ने वर्ष 2021 में अपने बड़े भाई सोनू की पीटकर हत्या की थी और अब अपनी मां सावित्री को भी मार डाला। उसकी नशे की लत के कारण ही एक भाई पानीपत तो दूसरा बड़ौली गांव में ही दूसरे मकान में रहता है। हिंदू जुलाहा ईश्वर ट्योढ़ी गांव की प्राइवेट फैक्टरी में चौकीदारी करता है। उसके परिवार में चार बेटे थे, जिनमें सबसे छोटा सुमित (26) है। उसे सात-आठ साल से नशे की लत लग गई। वह आए दिन नशा करके झगड़ा करता था। वर्ष 2021 में ईश्वर के बड़े बेटे सोनू ने सुमित को नशा करने के कारण ही धमका दिया था। इससे क्षुब्ध सुमित ने पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के मुकदमे में जेल भेज दिया, जिसकी परिवार वालों ने ही जमानत करा ली।