गौरव हत्याकांड की सुलझी गुत्थी- पुलिस ने आरोपी पत्नी, प्रेमी व एक अन्य को किया गिरफ्तार
भांजे के साथ अवैध संबंधों में बाधा बनने पर पति की करवायी हत्या
यूपी। बुलंदशहर के मोहल्ला साठा निवासी गौरव की चोला क्षेत्र में गत 24 जनवरी को सड़क दुर्घटना में मौत नहीं हुई थी। गौरव की हत्या की गई थी, पुलिस ने शनिवार को मृतक की पत्नी प्रीति, उसके प्रेमी निमेश (मृतक का रिश्ते में भांजा) और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर राजफाश किया है। निमेश ने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और शव को सड़क किनारे बाइक समेत फेंक कर हादसा दर्शाने की कोशिश की। मृतक की पत्नी ने भी हादसे की ही रिपोर्ट चोला थाने पर दर्ज कराई। पत्नी ने ही भांजे के साथ अवैध संबंधों में बाधा बनने पर पति गौरव की हत्या करा दी।
पोस्टमार्टम से हुआ हत्या का खुलासा
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गत 24 जनवरी को नगर के मोहल्ला साठा निवासी 32 वर्षीय युवक गौरव का शव चोला क्षेत्र में सड़क किनारे पड़ा था, पास में ही उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी थी। मृतक की पत्नी ने थाने पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सड़क दुर्घटना में पति की मौत की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। लेकिन, पोस्टमर्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस को जानकारी हुई कि मृतक की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं, बल्कि गला दबाने से हुई हुई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस ने मृतक समेत उसकी पत्नी की सीडीआर खंगालनी शुरू की।
लास्ट कॉल ने पहुंचाया जेल
जिसमें आरोपी निमेश निवासी गांव खेतलपुर भैंसोली थाना कोतवाली देहात का नंबर सामने आया। इस नंबर से प्रीति से भी कई बार बात होना सामने आया और गौरव से भी लास्ट कॉल होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी निमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात का राजफाश कर दिया। उसने बताया क उसका गौरव की पत्नी प्रीति से बीते काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों साथ में रहना चाहते थे, इस बात की भनक गौरव को भी चल गई थी। गौरव दोनों के बीच संबंधों में बाधा बन रहा था। प्रीति और गौरव के वैवाहिक जीवन में भी तनाव चल रहा था। आरोपी ने बताया क प्रीति ने ही निमेश से कहा कि वह अपने पति से परेशान हो गई है। उसके रहते अब नहीं मिल सकते इसीलिए उसे रास्ते से हटाना पड़ेगा। प्रीति और निमेश ने इसके बाद मिलकर गौरव की हत्या करने की योजना बनाई।
50 हजार की दी सुपारी
इसी के चलते निमेश और प्रीति ने तरुण उर्फ सौरभ निवासी खेतलपुर भैंसोली को 50,000 रुपये में गौरव की हत्या करने की बात तय की। इसी योजना के तहत गत 24 जनवरी को मृतक को फोन कर कौशिक फार्महाउस खैतलपुर भैसोली बुलाया गया। वहां पर दोनों आरोपियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को गाड़ी में रखकर चोला रोड पर फेंक दिया और उसकी मोटरसाइकिल को भी उसके शव के पास फेंका, जबकि मोबाइल को कुछ दूरी पर फेंक दिया। इसके बाद आरोपी वहां से अपने घर आ गए। पुलिस ने अब तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हादसे की धाराओं को हत्या में तरमीम कर लिया है। साथ ही तीनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
12 साल तक जिसके साथ रही, उसी की करा दी हत्या
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रीति और गौरव की शादी को करीब 12 वर्ष हो चुके हैं। दोनों के दो पुत्र भी हैं। गौरव की मौत के बाद परिजन बिलखते हुए बार बार यही कह रहे हैं कि जिसके साथ 12 वर्षों तक रही, उसी की हत्या कराने में उसे जरा भी संकोच नहीं हुआ। गौरव गैस एजेंसी पर हॉकर की नौकरी करता था। उसकी मौत के बाद बच्चों की परवरिश पर संकट आ गया है। आरोपी निमेश भी शादी शुदा है, उसकी भी वर्ष 2020 में शादी हुई थी। उसकी भी एक संतान है। गौरव से दूर की रिश्तेदारी होने के चलते उसका घर पर सीधा आना जाना था। किसी को उस पर शक भी नहीं था।