अपराध

वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाला दूसरा पेशेवर बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

6 सितम्बर को वन रेंजर समेत अन्य कर्मियों को किया था घायल

ऊधम सिंह नगर पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी-एसएसपी मणिकांत

उधमसिंहनगर। बीते 6 सितम्बर को वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले शातिर व पेशेवर वन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है।

उधमसिंहनगर पुलिस ने थाना गदरपुर क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमले करने वाले शातिर बदमाश को एक अवैध 315 बोर के तमंचे व दो जिंदा कारतूस के साथ दबोचा।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 6 सितम्बर की सांय वन तस्करों व बदमाशों ने पीपल पड़ाव के जंगलों में वन विभाग की गश्ती टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर  रेंजर सहित कुछ अन्य वन कर्मियो को घायल कर दिया था।

रेंजर रूप नारायण गौतम वन पीपलपडाव रेंज तराई वन प्रभाग रूद्रपुर की तहरीर पर थाना गदरपुर पर मुकदमा FIR NO–232/2024 धारा 109(1)/121(2)/132/191(3) BNS  व 26 वन संरक्षण अधिनियम  का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने  पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर व  क्षेत्राधिकारी  बाजपुर के पर्यवेक्षण में थाना गदरपुर, थाना केलाखेडा, थाना बाजपुर व  एस.ओ.जी. की कुल चार टीम गठित की गयी।

इसी क्रम में अभियुक्त सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी पुत्र छुवारा सिंह निवासी ग्राम मड़ैया हट्टू, थाना केलाखेड़ा, जनपद-उधमसिहनगर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार सर्वजीत ने बताया कि 6 सितम्बर की सांय अन्य साथियों संगत सिंह उर्फ संगी, गुरमीत सिह उर्फ गेजी, संदीप सिह,  जसविन्दर सिह उर्फ छिन्दर, आदि ने मिलकर वन विभाग चौकी पीपलपडाव वन रेन्ज टीम पर फायरिंग की  थी।
अभियुक्त सर्वजीत सिह  थाना गदरपुर में पंजीकृत FIR NO 232/2024 धारा 109(1) /121(2) /132/191(3) BNS व 26 वन अधिनियम वांछित अभियुक्त है।
अभियुक्त को धारा 111/ 109(1) /121(2) /132 /191(3)/ 3(5) बी0एन0एस0 व 26 वन अधिनियम व धारा 3/25 आयुध अधिनियम की धारा लगाई गई है।

एसएसपी मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त सर्वजीत सिह एक पेशेवर किस्म का अपराधी  है । इसके द्वारा पूर्व में भी हत्या का प्रयास व आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत आपराधिक वारदात की है।

गौरतलब है कि पुलिस ने 8 सितम्बर को अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ गेजी पुत्र टहल सिंह, ग्राम- हरिपुरा हरसान, थाना बाजपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवऱण
सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी पुत्र छुवारा सिंह निवासी ग्राम मड़ैया हट्टू, थाना केलाखेड़ा, जनपद-उधमसिहनगर।

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण
315 बोर का एक तमन्चा
315 बोर के दो जिन्दा कारतूस

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights