जिस स्कूल में पढ़े थे प्रधानमंत्री मोदी, वह बनेगा ‘ प्रेरणा केंद्र’, केंद्रीय मंत्री ने शेयर की रोचक जानकारी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वडनगर स्थित प्राथमिक स्कूल का दौरा किया। करीब 134 साल पुराने स्कूल में पीएम ने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी। प्रधान ने गुजरात सरकार के इस स्कूल को 21वीं सदी का ‘प्रेरणा केंद्र’ बनाए जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगामी पीढ़ियों को पता होना चाहिए कि उनके इस स्कूल ने देश को एक बेहतरीन प्रधानमंत्री दिया है।
प्रधान ने गुजरात सरकार को सुझाव दिया कि इस स्कूल में लीडरशिप सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाना चाहिए, ताकि युवा अपने पूर्व छात्र से प्रभावित हों और उनके मार्ग पर आगे बढ़ सकें। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय इस तीन हजार साल पुराने ऐतिहासिक बडनगर शहर से लोगों को रूबरू करवाने में मदद करेगा।
उच्च शिक्षा से जोड़ा जाए पीएम का स्कूल
प्रधान ने कहा कि पीएम के स्कूल को उच्च शिक्षा से भी जोड़ा जाना चाहिए। इस दौरान प्रधान ने बडनगर रेलवे स्टेशन का दौरा कर पीएम मोदी के पिता की चाय दुकान भी देखी।