ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

नियम विरुद्ध चुनाव की घोषणा का सेक्टर वासियों ने किया विरोध 1 अप्रैल को होगी सेक्टर डेल्टा टू की आम सभा बैठक

आज दिनांक 30/03/ 2023 को आरडब्लूए डेल्टा टू के महासचिव व समस्त सेक्टर वासियों की तरफ से आरडब्लूए डेल्टा टू की एक आपातकालीन बैठक का आयोजन आई ब्लॉक पार्क में हुआ जिसकी अध्यक्षता सतीश चंद्रा जी तथा संचालन महासचिव आलोक नागर द्वारा किया गया जिस पर निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई

1 – यह की तय समय के अनुसार सेक्टर डेल्टा टू रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव संपन्न होना है जिसमें पूर्व में आम सभा का आयोजन हो चुका है लेकिन पूर्व अध्यक्ष अजब सिंह भाटी द्वारा बिना किसी सार्वजनिक सूचना के आनन-फानन में अधूरा चुनाव कार्यक्रम वह एकपक्षीय चुनाव कमेटी का गठन कर चुनाव की घोषणा कर दी है जबकि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन डेल्टा टू वर्तमान में कालातीत घोषित हो चुकी है और किसी भी कालातीत संस्था का चुनाव बिना डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ की अनुमति के नहीं हो सकता है

2 – यह की श्री अजब सिंह प्रधान द्वारा ना तो कोई नए सदस्यों को जोड़ने के लिए कार्यक्रम चलाया गया और ना ही आरडब्लूए कार्यालय ना ही किसी गेट पर ना ही किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई सूचना नए सदस्यों को जोड़ने वह कमेटी के गठन हेतु नहीं दी गई

3 – यह कि श्री अजब सिंह प्रधान द्वारा गुपचुप तरीके से एक पक्षीय कमेटी का गठन किया है तथा जो चुनाव कार्यक्रम तय किया गया है उसमें नए सदस्य बनाने का कोई प्रावधान नहीं दिया गया है श्री अजब सिंह प्रधान पर पूर्व में आर्थिक अनियमितताओं का आरोप लगते रहे हे और उनके द्वारा बार-बार आरडब्लूए डेल्टा टू के बायोलॉज वह सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के नियमों का उल्लंघन किया गया है आज तक उनके द्वारा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन डेल्टा टू की आय-व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया गया है

बैठक में उपस्थित श्री बोबी भाटी जी ने कहा कि श्री अजब सिंह प्रधान वह उनके समर्थकों की कार्यशैली पक्षपात पूर्ण वह भ्रष्ट है जिससे सेक्टर का विकास नहीं हो पा रहा है श्री अजब सिंह प्रधान आरडब्लूए डेल्टा टू का प्रयोग अपने व्यक्तिगत स्वार्थ हेतु व तानाशाही के लिए कर रहे हैं जो रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के नियमों के विरुद्ध है प्रत्येक व्यक्ति को नए सदस्य बनने का वह मतदान करने का पूर्ण अधिकार है।

श्री राज सिंह मावी जी ने कहा कि जिस प्रकार चुनाव प्रक्रिया को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है व छुपाया जा रहा है उससे यह स्पष्ट रूप से दिखता है कि वह चुनाव गुपचुप तरीके से सिंगल नॉमिनेशन के माध्यम से चुनाव कराना चाहते हैं ताकि उनके पक्ष का व्यक्ति ही सभी पदों पर काबिज हो
समस्त बिंदुओं पर चर्चा के उपरांत सभी ने एकमत से निर्णय लिया कि हम सब इस चुनावी प्रक्रिया वह धोखाधड़ी का विरोध करते हैं और इसकी शिकायत डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ के यहां की जाएगी और दिनांक 1 अप्रैल 2023 को प्रातः 10:00 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन डेल्टा टू की आम सभा की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें आरडब्लूए के हित में व चुनाव से संबंधित सार्वजनिक रूप से निर्णय लिए जाएंगे सभी ने बैठक में एकमत से आगामी बैठक व अन्य चुनावी प्रक्रिया के विरोध में अपनी सहमति प्रदान की बैठक में निम्न लोग मौजूद रहे महेंद्र उपाध्याय ,तिलक भाटी ,राज सिंह मावी, रविंद्र भाटी मकोड़ा,एडवोकेट अनिल भाटी, बीपी सिंह मावी, बीपी मंडल, सुरेंद्र भाटी, अशोक तिवारी ,सत्येंद्र तिवारी, कर्मवीर भाटी,कुंवर सिंह भाटी , रिंकू भाटी, रविंद्र भाटी पल्ला, प्रमोद शर्मा, काफी संख्या में सेक्टर निवासी मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights