उत्तर प्रदेश। मुरादाबाद में कक्षा नौ के दो छात्रों ने एआई (आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस) के जरिये शिक्षिका के फोटो को अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपी छात्रों ने अन्य शिक्षिकाओं और छात्राओं के फोटो भी वायरल करने की धमकी दी है।
पुलिस ने दोनों छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बृहस्पतिवार को शिक्षिका ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर बताया कि वह क्षेत्र के एक नामचीन स्कूल में पढ़ाती है। उसने और अन्य शिक्षिकाओं ने इंस्टाग्राम पर देखा कि उसके फोटो को अश्लील बनाकर वायरल किया गया है।
जिसके बाद छात्रों को डांटा गया तो उन्होंने अन्य शिक्षिकाओं और छात्राएं की फोटो भी वायरल करने की धमकी दी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर पर आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
अश्लील फोटो वायरल होने के बाद पीड़ित शिक्षिका बहुत परेशान है। उसने पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में लिखा है कि मेरी पीड़ा को समझिये। मैं बहुत तनाव में हूं। छात्रों ने मर्यादा की सभी हदें पार कर दी हैं। फोटो वायरल होने से मेरी और परिवार की बहुत बदनामी हो रही है।
अगर किसी के साथ ऐसी घटना हो जाए तो वह घबराएं नहीं बल्कि सोशल मीडिया के जरिये लोगों को बताएं कि उसके फोटो या वीडियो के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है। चुप रहने से अच्छा है, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाए।