अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
शाहजहांपुर से इलाज को आया हत्यारोपित कैदी पुलिस को चकमा देकर लखनऊ के केजीएमयू से फरार, कैंसर से था पीड़ित
चौक इलाके में स्थित शताब्दी अस्पताल में भर्ती कैदी मंगलवार देर रात फरार हो गया। अस्पताल में तैनात सिपाहियों की सूचना पर पहुंची चौक पुलिस सीसीटीवी फुटेज वह अन्य माध्यमों से कैदी की तलाश कर रहे हैं।
चौक प्रभारी निरीक्षक प्रशांत मिश्रा के मुताबिक मूल रूप से लखीमपुर निवासी विशंभर यादव शाहजहांपुर जेल में बंद था। हालत ज्यादा खराब होने पर 20 अक्टूबर को शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार रात मौका पाते ही अस्पताल से फरार हो गया। अस्पताल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से कैदी का पता लगाया जा रहा है।