तमंचे के बल पर फाइनेंसर के घर में घुसकर बदमाशों ने लाखों की जेवरात और नगदी लूटी
मंगलौर। तमंचे के बल पर एक फाइनेंसर के घर में घुसकर बदमाशों ने लाखों की जेवरात और नगदी लूट ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बारेहड़ी निवासी मुकेश ने बताया कि रात करीब पौने ग्यारह बजे वह अपने मकान में बैठा था। तभी एक महिला घर आई और उसने अपने घर में किसी के बीमार होने की बात कहते दस हजार रुपए उधार मांगे। बदले में पायल गिरवी रखने की बात कही। इसी दौरान घर के बराबर में छिपे हुए तीन बदमाश उसके घर में घुस गए और तमंचे के बल पर उन्हें बंधक बना लिया। बदमाशों ने एक लाख रुपए नकद और सोने चांदी के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। वहीं इस बावत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।