जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में रेडक्रॉस समिति की बैठक हुई संपन्न
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, समाज सेवा को बढ़ावा देने एवं आपदाओं, आपातकाल के समय राहत प्रदान करने, कमजोर वर्ग एवं समुदायों के लोगों की स्वास्थ्य सुविधा और देखभाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रेड क्रॉस समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों को रेडक्रॉस समिति के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा अपनी कार्य योजना तैयार करते हुए रेडक्रॉस समिति के लिए निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए समिति में पदाधिकारियों का चयन करें एवं रेडक्रॉस समिति में अधिक से अधिक संख्या में समाज सेवा की भावना रखने वाले व्यक्तियों को सदस्य बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ भी समन्वय स्थापित करते हुए रेड क्रॉस समिति के विस्तार में उनका सहयोग लिया जाए, ताकि रेडक्रॉस समिति में अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों को जोड़ा जा सके। जिलाधिकारी ने आगामी 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस के आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर किए जाने वाली गतिविधियों को लेकर पहले से ही अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।ताकि विश्व रेडक्रॉस दिवस को सकुशल संपन्न कराया जा सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण एवं रेडक्रॉस समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।