व्यक्ति ने प्लॉट में फंदा लगाकर की आत्महत्या, मानसिक रूप से था परेशान
हरियाणा। झज्जर के सुबाना चौकी क्षेत्र में आने वाले बाबेपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने मानसिक रूप से परेशान होकर प्लॉट में फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। परिवार वालों को पता चलने पर परिवार वाले युवक को लेकर झज्जर सिविल अस्पताल पंहुचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को शव सौंप दिया। मृतक की पहचान बाबेपुर निवासी 32 वर्षीय सतप्रकाश के रूप में हुई है। मृतक के भाई बेदप्रकाश ने पुलिस को बताया कि एक महीने पहले हार्ट अटैक से उसके पिता की मृत्यु हो गई थी, जिसके चलते युवक मानसिक रूप से परेशान हो गया था। इसके चलते सोमवार रात 9 बजे प्लॉट में लगे पोल पर उसके भाई ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक शादीशुदा था और दो बच्चे थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
अधिकारी के अनुसार
परिजन मृतक को रात दस बजे सिविल अस्पताल झज्जर लेकर पहुंचे थे, जिसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर इतफाकिया कार्रवाई की और पाेस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया हैं। -नमित कुमार, जांच अधिकारी, सुबाना चौकी।