अंतर्राष्ट्रीयअपराध

पाकिस्तान में मंदिर में घुस हथौड़े से हिंदू-देवताओं की मूर्ति तोड़ी, पुलिस ने आरोपी मुहम्मद शबीर को किया गिरफ्तार; हिंदुओं का प्रदर्शन

कराची के नारायणपुरा इलाके के रणछोर लेन में सोमवार शाम एक दुर्गा मंदिर में मूर्तियों के तोड़-फोड़ का मामला सामने आया. स्थानीय हिन्दू समुदाय के लोगों ने ईदगाह थाने के बाहर शाम से ही लगातार प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि इस घटना में जो दो लोग शामिल थे, उनमें से एक को मौके पर ही पकड़ा गया, लेकिन दूसरा वहां से भाग गया. उसे भी गिरफ्तार किया जाए.

प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि दोषियों को फांसी की सज़ा दी जाए. मौके पर स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी संख्या में पाकिस्तानी रेंजर्स और पुलिस बल को तैनात किया गया है. उन्हें स्पीकर से घोषणा कर समझाया जा रहा है कि पाकिस्तान की पुलिस, रेंजर्स और सभी पार्टियां आपके इस दुख में शामिल हैं. इस मामले में FIR दर्ज हो गई है. प्रशासन ने कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.

वहीं प्रदर्शनकारी फांसी की सजा की बात कर रहे हैं. मामले को तूल पकड़ता देख कराची पुलिस ने स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ लिए गए एक आरोपी मो. वलीद पिता मो. शब्बीर  के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295 व 427 के तहत केस दर्ज किया है. मंगलवार को उसे स्थानीय न्यायालय में पेश किया जाएगा. मो. वलीद करांची के मारवाड़ी लेन के ही रहने वाला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights