अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली

दिल्ली में फिर दिखा रफ्तार का कहर, दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक शख्स की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर धुंध की वजह से हादसा पेश आया. कोतवाली थाना इलाके के शांतिवन के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो कार आपस में एक दूसरे से टकरा गई. दोनों कार की इस टक्कर में एक शख्स मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. जिसमें एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

घटना मंगलवार सुबह करीब तीन और चार बजे की है जब अंधेरे के साथ विजिबिलिटी भी कम थी. सामने आ रही गाड़ियां बमुशकिल दिखाई पड़ रही थी.जिसके चलते ये हादसा पेश आया. पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची, देखा की दो कार बुरी तरह स्विफ्ट डिजायर और सेलीरियो कार क्षतिग्रस्त है. हादसे में स्विफ्ट डिजायर कार चालक गौरव मल्होत्रा (40) लक्ष्मी नगर निवासी की मौत हो गई.

जबकि अन्य चार लोग घायल हुए है,जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हादसे के घायल दो लोगों की पहचान सुमित और सौरव के तौर पर हुई है .जबकि अन्य दो अज्ञात है, जिसमे से एक घायल की हालत गंभीर है जिसका इलाज ट्रॉमा सेंटर के चल रहा है. पुलिस पूछताछ में पता चला की सड़क के दूसरी ओर आ रही सेलिरियो कार को तेज रफ्तार आ रही कार स्विफ्ट डिजायर कार ने डिवाइडर तोड़कर टक्कर मारी .अब पुलिस घायलों के बयान और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले की पड़ताल में जुटी है .

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शांतिवन के पास हुई है. सड़क पर उस समय धुंध थी और विजिबिलिटी भी कम थी, लेकिन तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर जा रही कार से जा टकराई. हादसा कितना भीषण था आसका अंदाजा दोनों कारों की हालत को देखकर लगाया जा सकता है. दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी है कि हादसा कोहरे की वजह से हुआ है या हादसे के पीछे कुछ और ही वजह है. पुलिस घटना की इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कार ड्राइवर ने शराब तो नही पी हुई थी, जिस वजह से उसका गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा और हादसा हो गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights