युवती 15 दिसंबर को हुई थी लापता, अब मुरादाबाद में मिली लोकेशन
नोएडा सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र स्थित मेघदूतम पार्क से बीते 15 दिसंबर को लापता एमबीए छात्र की लोकेशन मुरादाबाद में मिली है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवती सेक्टर-50 स्थित पार्क से निकलकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची थी। स्टेशन पर कुछ देर ठहरने के बाद वह पैसेंजर ट्रेन से रात 11 बजकर नौ मिनट पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरी। युवती अमरोहा की रहने वाली है और मुरादाबाद में उसकी कई सहेलियां रहती हैं। युवती की तलाश में नोएडा और मुरादाबाद की टीमें जुटी हैं। पुलिस को गाजियाबाद व मुरादाबाद रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज में युवती दिखी है। पुलिस का कहना है कि युवती सुरक्षित है और उससे संपर्क करने का प्रयास हो रहा है।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मानसी बांगा पांच दिन पहले मेघदूतम पार्क घूमने गई थीं और वापस घर नहीं आईं। स्वजन ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। छात्र वर्तमान में अपनी बहन और जीजा के साथ सेक्टर-50 में रह रही थी।