तमंचे से आतंकित कर युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपित फरार
मुजफ्फरनगर। बाइक सवार दो युवकों ने तमंचे से आतंकित कर युवती को अगवा कर लिया। कोल्हू पर ले जाकर कमरे बंधक बनाया और सामूहिक दुष्कर्म किया। रातभर युवती कोल्हू पर कमरे में बंद रही। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित अपने घरों से फरार हो गए हैं। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मुस्लिम व्यक्ति ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि 26 जनवरी (रविवार) की रात आठ बजे उसकी पुत्री अपने ताऊ की डेरी से दूध लेकर घर आ रही थी।
तभी रास्ते में गांव का ही कामरान पुत्र उमर मोहम्मद व कैफ पुत्र बहादुर बाइक पर सवार होकर आए और उसकी पुत्री को तमंचे से आतंकित कर अगवा करके गांव के बाहर स्थित काेल्हू पर ले गए। यहां युवती को कमरे में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती को कोल्हू पर ही छोड़कर आरोपित फरार हो गए। रातभर युवती अपने घर नहीं लौटी, जबकि स्वजन उसको तलाशते रहे। सोमवार की सुबह लगभग छह बजे वह मंगत अली पुत्र नत्थू के कोल्हू पर मिली। उस समय भी वह काफी डरी व सहमी हुई थी।
काफी प्रयास करने पर उसने दुष्कर्म की घटना के बारे में बताया। इंस्पेक्टर तेज सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों कामरान और कैफ के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।