खून से लथपथ पड़ी बच्ची हाथ उठा करती रही इशारा और लोग बनाते रहे वीडियो, दारोगा ने गोद में उठा पहुंचाया अस्पताल
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग मासूम बच्ची सड़क किनारे खून से लथपथ मदद की गुहार लगाती रही और तमाशबीन लोग खड़े-खड़े वीडियो बनाते रहे. घटना की सूचना मिलते ही एक पुलिसकर्मी दौड़ता हुआ आया और बच्ची को अपनी गोद में उठाकर ऑटो से अस्पताल लेकर गया. बच्ची के परिजनों ने किडनैप के बाद रेप की आशंका जताई है, बच्ची की उम्र 12 साल है.
बच्ची को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, इस घटना को 15 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, बच्ची की तबियत में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. बच्ची ना कुछ बोल पा रही और ना ही परिवार वाले कुछ बता पा रहे हैं, लेकिन उन्होंने आशंका जताई है कि गलत काम करने के लिए उनकी बच्ची को अगवा किया गया.
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बच्ची मिट्टी की गुल्लक खरीदने दुकान पर गई थी. जब वो काफी देर तक घर नहीं लौटी तो उसे ढूंढना शुरू किया. वो शाम करीब 5:30 बजे खून से लथपथ बच्ची डाक बंगला गेस्ट हाउस के पीछे बदहवास हालत में पड़ी मिली. तभी किसी ने उसे अगुवा किया.
पुलिस ने बताया कि बच्ची डाक बंगला गेस्ट हाउस के पीछे बदहवास हालत में पड़ी मिली थी. बच्ची के घर से लेकर डाक बंगला गेस्ट हाउस तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. इस दौरान एक सीसीटीवी में दिखा दे रहा है कि पीड़ित बच्ची किसी युवक से बात कर रही है.
इसी फुटेज के आधार पर पुलिस उस युवक की पहचान करने में जुटी है. ऐसा अंदेशा भी जताया जा रहा है कि बहला फुसलाकर बच्ची को ले जाया गया. गलत काम में असफलता मिलने के बाद उसे मारने का प्रयास किया गया. बच्ची हाथ, पैर और सिर में काफी चोटों के निशान है.