आरडब्ल्यू बीटा फर्स्ट ग्रेटर नोएडा की आम सभा की बैठक फेडरेशन के अध्यक्ष एडवोकेट श्री देवेंद्र टाइगर की अध्यक्षता में हुई
आज दिनांक 3 अप्रैल 2022 को आरडब्ल्यू बीटा फर्स्ट ग्रेटर नोएडा की आम सभा की बैठक फेडरेशन के अध्यक्ष एडवोकेट श्री देवेंद्र टाइगर की अध्यक्षता में हुई जिसमें सभी ने सहमति से सभी सदस्यों ने प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव कराने के लिए कहा सभी की सहमति से चुनाव कमेटी बनाई गई चुनाव कमेटी फेडरेशन अध्यक्ष की देखरेख में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराएगी मतदान की तिथि 5 जून नियत की गई है और नए सदस्यों के लिए सदस्यता खोल दी गई है जो सेक्टर वासी संस्था का सदस्य बनना चाहते हैं वह आरडब्लूए beta1 के नाम चेक देकर बन सकते हैं चुनाव कमेटी पुरानी वोटर लिस्ट और नई वोटर लिस्ट जो नए मेंबर बनेंगे सभी के मेंबरशिप कार्ड बनाए जाएंगे उसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी चुनाव फेडरेशन की देखरेख में सही समय पर निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जाएगा
आज इस आम सभा में श्री देवी शरण शर्मा, हरेंद्र भाटी, भीमसिंह भाटी, शीतला प्रसाद, मोहित नागर, अनिल शर्मा, अरविंद भाटी, योगेश ठाकुर, संदीप भाटी, विनोद कसाना, श्रीमती मीना जैन, सुशीला गड़ोडिया,आभा सिंह, कनुप्रिया,अमिया सिन्हा,पी पी रंजन, ज्ञानेंद्र शर्मा, सुनील भाटी, ब्रजपाल नागर, रणबीर, उदित शर्मा, अनुज अत्रि, प्रेमचंदानी, सुरेंद्र बंसल, यशबीर छोंकर, देशराज बैसोया, सुभाष गौड़,डाक्टर झा, सिद्धार्थ सिंह, राजबीर सिंह, अनवर, ओमप्रकाश शर्मा, लाइक सिंह, भोजराज, अजय त्यागी, चंचल वार्ष्णेय, दीपक भाटी, ओमदत्त शर्मा, प्रदीप बरेला, जगत नागर, ब्रज भूषण शर्मा, गुरचरण सिंह, आदि करीब 200 लोग उपस्थित थे।