ग्रेटर नोएडा
गौतमबुध नगर विकास समिति ने वेंकेटरमानी रमानी को भारत सरकार के नए अटॉर्नी जनरल नियुक्त होने पर बधायी दी।
गौतमबुध नगर विकास समिति की तरफ़ से महासचिव आदित्य अवस्थी ने वरिष्ठ वकील श्री वेंकेटरमानी रमानी जी मुलाक़ात करके उनको भारत सरकार के नए अटॉर्नी जनरल नियुक्त किए जाने के अवसर पे बधाई दी।साथ ही गौतमबुद्ध नगर विकास समिति के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। वेंकट रमानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न आम्रमपाली के सालों से अटके हुए प्रोजेक्ट में कोर्ट रिसीवर भी है ।
श्री वेंकेट रमानी जी ने गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के की टीम के गठन पर बहुत शुभकामनाएँ दी और भविष्य में संगठन को समय समय पर मार्ग दर्शन भी देने का आश्वाशन दिया।