पहले चाकू से गला रेतकर की पत्नी की हत्या, फिर आम के पेड़ पर फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या
उत्तर प्रदेश। बुलंदशहर जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के भिंडौर गांव के खेत में पति वेदराम (45) ने पत्नी भूरीदेवी (41) का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी, जिसके बाद 150 मीटर दूर आम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों पति-पत्नी एक साथ पशु पालन और खेत में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे।
भिंडौर गांव निवासी सतवीर ने बताया कि उसके सबसे छोटे भाई खेम सिंह की पांच साल पहले बीमारी (पीलिया) से मौत हो गई थी। इसके बाद खेम सिंह के दो छोटे बच्चे और उनकी मां राजेश्वरी वेदराम के पास ही रहते थे। इसके अलावा वेदराम के तीन बच्चे भी साथ रहते थे। रोजाना की तरह सुबह वेदराम अपनी पत्नी भूरी देवी के साथ खेत पर काम करने गए थे।
दोपहर करीब 1:00 बजे कुछ ग्रामीणों ने आम के पेड़ पर वेदराम को लटकते हुए देखा, तभी वह उसकी ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने वेदराम को पेड़ से नीचे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। आसपास तलाश की तो ईख के खेत में भूरी देवी का लहूलुहान शव पड़ा था। इसको देख ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर जाकर पुलिस ने जांच पड़ताल की है। इसमें पति ने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों की ओर से लिखित रूप में भी यह जानकारी दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – रोहित मिश्र, एसपी देहात