हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रथम विशाल सुंदर कांड का आयोजन किया गया
आज सैक्टर P-3 के मंदिर के सामने C ब्लॉक के पार्क में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रथम विशाल सुंदर कांड का आयोजन समस्त सेक्टरवासियों के सहयोग से किया गया व् भंडारे/प्रसाद का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर सैक्टर व् शहर से आये हुए अतिथियों का सम्मान भी किया गया जिसमें फेडरेशन ऑफ RWA’S के कोषाध्यक्ष श्री मनीष भाटी जी (bdc) का स्वागत समिति की तरफ से श्री परितोष भाटी जी नेसुंदरकांड पुस्तक व् पटक देकर किया, एड्वोकेट आदित्य भाटी जी को भी पुस्तक व् पटक देकर सम्मानित किया और इस ही कड़ी में कर्नल बी सी यादव, कर्नल लाखन सिंह, अधिवक्ता आदित्य भाटी अध्यक्ष RWA सैक्टर P3 व् कई अन्य लोगो का भी स्वागत किया गया।
इस प्रोग्राम के आयोजक धर्म जागरण समिति ग्रेटर नोएडा के द्वारा कराया गया। समिति के सदस्य परितोष भाटी जोइन्ट सेक्रेटरी फेडरेशन ऑफ आर डब्लू ऐस, श्री विपिन त्यागी, श्री ब्रह्मप्रकाश शर्मा जी, श्री संदीप सिंह जी, श्री उधम सिंह जी, श्री सुनील त्यागी जी, श्री वेदमित्र आर्य जी, श्री विजय सिंह जी, श्री नेत्रपाल जी, श्री महेश जी, श्री ललित जी, श्री आर के सिन्हा जी, आदि सभी लोग मौजूद रहे।