शराब की ओवरेटिंग करते हुए पाये जाने पर विक्रेता अंकित कुमार को आबकारी विभाग ने भेजा जेल
नोएडा संवाददाता, जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल द्वारा देशी शराब दुकान सदरपुर नम्बर 2 पर कराए गए गोपनीय टेस्ट परचेज में दुकान के विक्रेता अंकित कुमार पुत्र हरेंद्र सिंह ग्राम कंसूरी एटा द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय होते पाया गया। उन्होंने बताया कि अनुज्ञापी के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दुकान के विक्रेता के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।