किन्नरों ने साथियों के साथ मिलकर युवक का गुप्तांग काटा, हाईवे पर फेंककर हो गए फरार
क्षेत्र के गांव सोंटा रसूलपुर निवासी एक युवक के गुप्तांग काटने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि किन्नरों ने पीड़ित को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर उसके गुप्तांग काट दिया तथा सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। पीड़ित ने दो नामजद किन्नर सहित छह के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव सोंटा रसूलपुर निवासी पीड़ित शहजाद पुत्र जब्बार ने थानाभवन थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह सिलाई दर्जी का काम करता है। इसी के चलते थानाभवन व घड़ीपुख्ता में रहने वाले दो किन्नरों से उसकी जान पहचान हो गई थी। आरोप है कि पीड़ित किसी कार्य से थानाभवन आया हुआ था, इस दौरान एक कार में दोनों किन्नर सहित छह लोग मिले। जिन्होंने शामली से कपड़ा खरीदने के बहाने पीड़ित को कार में बैठा लिया। आरोप है कि रास्ते में चाय में नशीला पदार्थ पिला कर पीड़ित को बेहोश कर दिया गया। आरोप है कि बेहोश कर आरोपियों ने पीड़ित के गुप्तांग काट दिए और थानाभवन स्थित शुगर मिल के पास फेंककर फरार हो गए। होश में आने पर पीड़ित ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने गंभीर हालत में घायल को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत के चलते घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उधर थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है । पूरे मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।