ईएमसीटी टीम द्वारा गरीब बच्चों को चिकित्सा परामर्श के साथ साथ उपचार की व्यवस्था करवायी।
आज ईएमसीटी टीम द्वारा जिन बच्चों को तुरंत उपचार की आवश्यकता थी उन गरीब परिवार के बच्चों को चिकित्सा परामर्श के साथ साथ उपचार की व्यवस्था करवायी
ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया की आज ज्योति कुमारी जो गरीब परिवार की बच्ची है इसके पिता मज़दूर है , जिनकी उम्र सात वर्ष है आज इस बच्चे के दांतों में डिपॉज़िट एवं मसूड़ों में काफ़ी दिनो से ग्रोथ हो गयी थी जिसकी वजह बच्चे के दांतों में असहनीय पीड़ा थी बच्चे को खाने में दिक़्क़त थी , दाँतों से लगातार खून का रिसाव हो रहा था तथा बच्चा काफ़ी दिनो से ब्रश नहीं कर पा रहा था, इस बच्चे को यथार्थ हॉस्पिटल लेकर गयी जहां इसका इलाज करवाया । इससे पहले बच्चों की हमने कैम्प में जाँच करवायी थी जिसमें कई बच्चों को गम्भीर रूप से दांतों की समस्या थी कुछ बच्चों को इलाज की आवश्यकता को तुरंत संज्ञान में लेकर आज इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी अभी कुछ बच्चों का उपचार बाक़ी है जिनको चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता है जिसका वहन ईएमसीटी टीम द्वारा किया जा रहा है