चेलावास गांव में पारिवारिक रंजिश का खौफनाक अंजाम, पोते ने दादा को उतारा मौत के घाट

कनीना। हरियाणा के कनीना उपमंडल के गांव चेलावास में रिश्तों का खून कर देने वाला दर्दनाक मामला सामने आया है। पारिवारिक विवाद में एक पोते ने अपने ही दादा की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। घायल अवस्था में दादा को अस्पताल पहुंचाया गया, मगर तब तक जिंदगी उनका साथ छोड़ चुकी थी।
शुक्रवार की शाम का समय था। घर में रोज की तरह सामान्य गतिविधियां चल रही थीं। दयानंद के छोटे बेटे विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पिता को खाना खिलाकर चारपाई पर सुलाकर खुद भोजन करने चला गया था। तभी अचानक बड़े भाई का बेटा नरेंद्र हाथ में कुल्हाड़ी लिए आया और सोते हुए दयानंद के सिर पर कई वार कर दिए।
चीख-पुकार सुनकर विनोद दौड़ा, लेकिन नरेंद्र ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की। किसी तरह जान बचाकर बाहर आया तो देखा कि कुछ और लोग भी हथियारों के साथ खड़े थे। विनोद ने बताया कि पहले भी उनके पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई थी।
खून से लथपथ पिता को वह अस्पताल लेकर पहुंचा, पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परिवार के बीच जमीन के बंटवारे और लोन की रकम को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, जबकि गांव में इस सनसनीखेज वारदात से मातम पसरा हुआ है।