चारा लेने गई महिला की लाश जंगल में मिली, शरीर पर चोटों के निशान, स्वजन ने जताई हत्या की आशंका
मेरठ जनपद में सरधना के गांव खिर्वा नौबाबाद में सोमवार को एक वारदात से सनसनी फैल गई। खेत में चारा लेने गई अनुसूचित जाति की महिला का शव जंगल में पड़ा मिला। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार, सरधना के गांव खिर्वा नौबाबाद में सोमवार की सुबह खेत में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी शिनाख्त रामबीरी उर्फ रीमा पुत्री चंदन के रूप में हुई है। बताया गया कि 2015 में रीमा की शादी टेहरकी में हुई थी।
वहीं, दो वर्ष पहले हुए झगड़े के बाद से महिला अपने मायके में आकर रह रही थी। सोमवार सुबह जंगल में चारा लेने के लिए गई थी। इसी बीच गांव के लोग खेत में गए तो उन्होंने महिला का शव पड़ा देखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
सरधना थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी का कहना है कि खिर्वा नौबाबाद में एक 25 वर्षीय विवाहिता का शव मिला है। उसकी गला दबाकर हत्या की आशंका है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाकी जांच की जा रही है।