डंपर में घुसी कार, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के चचेरे भाई की मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग
नोएडा। फेज-दो कोतवाली क्षेत्र के चौधरी पेट्रोल पंप के पास खड़े डंपर से कार टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी रिसेप्शन पार्टी से लौट रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया, जबकि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-58 स्थित बिशनपुरा गांव निवासी प्रिंस तंवर (26) कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर का चचेरा भाई था। बुधवार रात प्रिंस अपने रिश्तेदार के घर तिलपता गांव में रिसेप्शन पार्टी में गया था। वहां से देर रात कार से अंकुश, निशांत और करण नागर के साथ लौट रहा था। देर रात 1 बजे सूरजपुर से नोएडा आते समय चौधरी पेट्रोल पंप के सामने उनकी कार सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। इस हादसे में प्रिंस तंवर की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हुए।
घायलों को नोएडा और गाजियाबाद के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के घर मातम पसर गया। तंवर ने कहा कि प्रिंस चार बहनों का इकलौता भाई था। वह शादीशुदा था और तीन छोटे बच्चे हैं।