
शामली। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एलम के निकट ईख के खेत में करीब 32 वर्षीय युवक का शव अर्द्धनग्न हालत में पड़ा मिला। शरीर पर गोली लगने के तीन निशान मिले हैं और शव को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई। शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
कस्बा एलम निवासी अभिनव उर्फ निशु के ईख के खेत में बृहस्पतिवार सुबह युवक का शव मिला। किसान जब खेत में कार्य करने के लिए पहुंचे तो शव में हल्की सी आग लगी थी और धुंआ उठ रहा था। सूचना पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। किसानों की सूचना पर कांधला पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ कैराना श्याम सिंह और फोरेंसिक टीम ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की।
शरीर पर तीन जगह गोली के निशान मिले हैं, जिसमें एक गोली पैर में, दूसरी दिल के पास और तीसरी सिर में मारी गई है। आशंका है कि हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को हाईवे के किनारे ईख के खेत में फेंक दिया और पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की, ताकि उसकी पहचान न हो सके। एएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।