अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

सुबह करवाचौथ की तैयारी कर रहे थे पति-पत्‍नी, दोपहर को बेडरूम में मिले दोनों के शव

सहारनपुर: जनपद के थाना देहात कोतवाली (Thana Dehat Kotwali) इलाके के एक गांव में पति पत्नी के शव एक ही कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई. कमरे में पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जबकि पति का शव पलंग पर पड़ा था. पति-पत्नी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकरी और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर जांच पड़ताल कर रही है.

बता दें कि घटना थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम की है. गांव का रहने वाला शुभम (25) पेंटर का काम करता था. उसकी शादी सोनम के साथ करीब चार साल पहले हुई थी. लेकिन शादी के चार साल बाद भी उनके कोई बच्चा नहीं हुआ था. ऐसे में जहां सोनम की जेठानी उसको निसंतान होने का ताना मारती थी. वहीं, पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होता रहता था. जिसके चलते शुभम के माता पिता ने उन्हें अलग कर दिया था.

सोनम के मायके वालों का आरोप है कि जेठानी के ताने से कई बार उनके घर मे लड़ाई होती रहती थी. एक सप्ताह पहले भी इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. मंगलवार की शाम को उनके कमरे से कोई आवाज नहीं आ रही थी. जिसके बाद परिजनों ने उनके कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए. फांसी के फंदे से सोनम का शव लटका हुआ था, जबकि शुभम मृत अवस्था मे पलंग पर पड़ा था.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक (SP City Abhimanyu Manglik) ने बताया कि पत्नी सोनम का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है, जबकि पति ने जहरीला पदार्थ खाया है. मौके पर हालात देखने से मालूम पड़ता है कि पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. जबकि शुभम ने जहर खाकर आत्महत्या की है. लेकिन पुलिस कई पहलूओं पर जांच कर रही है. पुलिस प्रेम प्रसंग को लेकर भी जांच कर रही है. दोनों के मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं. दोनों की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. हत्या-आत्महत्या समेत कई पहलुओं पर जांच की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights