ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही से शहर की सुंदरता को लगा ग्रहण,चौधरी प्रवीण भारतीय
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के परी चौक के समीप एनआरआई,ओमेक्स मार्केट के सामने बने पार्क की बदहाल स्थिति ग्रेटर नोएडा शहर की सुंदरता में ग्रहण के रूप दिख रही है। इस पार्क के जीर्णोद्धार के संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक नरेंद्र भूषण से लिखित में शिकायत कर इस समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की है।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा लगभग दो दशक पूर्व परी चौक एवं एनआरआई,ओमेक्स मार्केट के बिल्कुल समीप पार्क का निर्माण किया गया था। लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही के कारण पार्क बदहाल स्थिति में है। प्रवीण भारतीय ने कहा कि पार्क में लगे पेड़ पौधों को पानी नहीं मिलने की वजह से सूख रहे हैं। बहुत सारे पौधे नष्ट हो चुके हैं। वहीं पार्क में बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियां टूट चुकी है। पार्क में लगाए गए फुहारें खराब एवं बंद पड़े हैं। पार्क में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। वहीं पिछले कई सालों से पार्क का मेंटेनेंस ना होने की वजह से पार्क में जंगली घास एवं काबली कीकर झाड़ियां खड़ी हो गई हैं। पार्क घने जंगल के रूप में तब्दील हो चुका है। जो कि ग्रेटर नोएडा शहर की सुंदरता में ग्रहण के रूप में दिख रहा हैं।