यूपी में दो करोड़ की ठगी कर पटना में छिपा था आरोपित, गिरफ्तार कर साथ ले गई लखनऊ पुलिस
लखनऊ और उसके आसपास केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभागों में बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो करोड़ रुपये की ठगी करने वाले जालसाज साहिल कुमार को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ के चिनहट थाने की पुलिस उसकी मोबाइल लोकेशन लेकर एसकेपुरी थाने पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से विवेकानंद मार्ग स्थित तिरुपति अपार्टमेंट में इस शातिर व्यक्ति को दबोच लिया. बुधवार देर शाम उसे कोर्ट में पेश किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया गया।
खास बात यह है कि इस धोखाधड़ी में साहिल के पिता भी शामिल हैं। बाप-बेटे ने कुछ साथियों के साथ लखनऊ में नौकरी दिलाने के नाम पर बजबता कार्यालय खुला रखा था। एसकेपुरी एसएचओ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि साहिल को यूपी पुलिस ले गई है. लखनऊ के चिनहट थाना 766/21 में पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.