पत्नी की हत्या कर फरार हुआ आरोपी पति नौ साल बाद गिरफ्तार

दिल्ली। पुलिस ने वर्ष 2016 में पत्नी की हत्या कर फरार होने वाले पति सुनील कुमार उर्फ शैलेंद्र कुमार राउत को नौ साल बाद बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी छह महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की पकड़ में आया है। इसने पत्नी का काटा काटकर प्लास्टिक के बोरे में किराए के मकान में रख दिया था। दिल्ली पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम रखा हुआ था। अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम के अनुसार, रणहौला के दास गार्डन क्षेत्र में एक किराये के मकान में 18 अक्तूबर, 2016 को एक महिला का शव मिला था। उसका गला कटा हुआ था। शव खून से लथपथ एक प्लास्टिक की बोरी में था। जब बंद कमरे से दुर्गंध आन लगी तो मालिक को इसका पता लगा। महिला का पति सुनील कुमार फरार था।
बिहार के शेखूपुर इलाके में छिपा था
हत्या के बाद, आरोपी अपनी चार साल की बेटी को अपने साथ लेकर फरार हो गया था। शाखा की आइएससी में तैनात इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन और इंस्पेक्टर पवन कुमार की टीम भगोड़ा आरोपियों की जांच कर रही थी। पुलिस टीम को पता लगा कि आरोपी बिहार के शेखूपुर इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने यहां घेराबंदी कर आरोपी सुनील कुमार को पकड़ लिया ।
तीन-महीने में ठिकाने बदल लेता
पूछताछ में आरोपी सुनील कुमार ने बताया कि उसने पीड़िता से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ समय बाद ही अक्सर झगड़े के कारण उनके रिश्ते में खटास आ गई थी। उसने पत्नी का गला काट दिया। आरोपी ने ट्रैकिंग को रोकने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना बंद कर दिया और हर तीन-महीने महीने में ठिकाने बदल लेता था। अपराध शाखा ने रणहौला थाना पुलिस को सूचित कर दिया है।