हरियाणा की अब तक की सबसे बड़ी बैंक चोरी, 7 किलो सोना और 14 लाख रुपये लेकर फरार हुए आरोपी

तिजोरी के ताले तोड़े नहीं, खोले गए, पुलिस को अंदरूनी मिलीभगत का संदेह
हरियाणा। चरखी-दादरी के परशुराम चौक स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में गुरुवार रात चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया। अनुमान के अनुसार, यह प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी बैंक डकैती मानी जा रही है, जिसमें चोर करीब साढ़े सात करोड़ रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए।
गुरुवार की रात चरखी-दादरी के मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में चोरों ने सात किलो सोना और 14 लाख रुपये चोरी कर लिए। घटना का खुलासा शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ, जब बैंक का सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर पहुंचा। उसने देखा कि मुख्य शटर का एक ताला टूटा हुआ था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
चोरी में हैरानी की बात यह रही कि तिजोरी समेत अन्य दरवाजों के ताले तोड़े नहीं गए बल्कि खोले गए हैं। पुलिस का मानना है कि इस वारदात में अंदरूनी मिलीभगत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। बैंक अधिकारियों का कहना है कि तिजोरी का ताला केवल गैस कटर से ही काटा जा सकता है, लेकिन यहां ऐसा कोई निशान नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार, चोरों ने शटर का ताला तोड़ने के बाद बैंक के अंदर लगे पांच अलग-अलग ताले खोले और सीधे तिजोरी तक पहुंच गए। इसके अलावा, बैंक के एल्यूमिनियम गेट का ताला भी टूटा नहीं बल्कि खोला गया है। इस बात से यह संदेह और गहरा हो गया है कि चोरों को बैंक की आंतरिक संरचना और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी थी।
बैंक परिसर में लगे चार सीसीटीवी कैमरों की तारें भी काट दी गईं थीं, जिससे घटना के फुटेज मिलने की संभावना कम हो गई है। डीवीआर भी बैंक में मौजूद नहीं था, क्योंकि निगरानी मुख्यालय स्तर से की जाती थी। साथ ही, गुरुवार दिन में बैंक का ट्रांसफार्मर जल गया था, जिससे बैंक में बिजली नहीं थी और केवल इन्वर्टर के सहारे ही काम हो रहा था। माना जा रहा है कि चोरों ने इसी परिस्थिति का फायदा उठाया।
चोरी के दौरान चोरों ने 650 ग्राम सोना छोड़ दिया, जिस पर पहले से नकली होने को लेकर कानूनी विवाद चल रहा था। इसके अलावा लगभग तीन तोले सोना और बचा रह गया है। बैंक के रिकॉर्ड के अनुसार, लगभग 500 ग्राहकों ने सोना गिरवी रखकर लोन लिया हुआ था।
फिलहाल, डीएसपी हेड क्वार्टर धीरज कुमार, सिटी थाना पुलिस, सीआईए और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई हैं।