नाबालिग लड़की को घर से बहला-फुसलाकर ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर-24 पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले अभियुक्त पीर मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी राकेश शर्मा का मकान ग्राम मोरना थाना सेक्टर-24 गौतमबुद्धनगर को सेक्टर-37 बस स्टैण्ड से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपरोक्त अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया।पीड़ित द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर घर से ले जाने के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 24 पर मुकदमा अपराध संख्या 0179/2023 धारा 363, 366 भादवि के तहत पंजीकृत कराया था।थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 2 घण्टे में घटना का सफल अनावरण करते हुए उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।