प्रधानमंत्री जी के मन की बात का १०३ वा संस्करण व वृक्षारोपण कार्यक्रम जिला गौतमबुधनगर में किया गया
आज दिनाक 30 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री जी के मन की बात का १०३ वा संस्करण व वृक्षारोपण कार्यक्रम जिला गौतमबुधनगर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ११ मंडलों के १००० से अधिक बूथों पर किया गया सूरजपुर मंडल पर सूरजपुर मैं मुख्य अतिथि एम एल सी विधायक श्री श्रीचन्द शर्मा जी रहे श्री श्रीचन्द शर्मा जी ने प्रधानमंत्री जी के मन की बात संस्करण को सुना और उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने प्रधानमंत्री मान्य श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम से सामाजिक कार्य करने कीप्रेरणा मिलती है उन्होंने बताया की हमे जल संरक्षण के लिये जल को बचाना और प्राकृतिक को बचाने के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे हमारा आगे की पीढ़ी के जीवन के लिये अति आवश्यक है प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व से भारत में नया भारत आत्मनिर्भर भारत बनकर विश्व में मज़बूती से विश्व गुरु बनने के लिये निरंतर आगे बढ़ रहा है जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह सैनी जी ने ग्रेटर नोएडा मंडल के बूथ पर मन की बात संस्करण को सुना और कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी छोटी छोटी उपयोगी चीजो को उठाते हुए जीवन में बड़े बदलाव लाते हैं आज देश की जनता प्रधानमंत्री जी के मन की बात को करोड़ों की संख्या में सुनते हैं जिला अध्यक्ष विजय भाटी जी ने बताया कि आज १००६ बूथों पर प्रधानमंत्री जी के मन की बात संस्करण एवं सहभोज और वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री मनोज गर्ग पवन नागर दीपक भारद्वाज सुनील भाटी गजेन्द्र मावी जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य सेवानंद शर्मा सत्यपाल शर्मा मूलचंद शर्मा प्रधान सतेंद्र नागर देवा भाटी अमित शर्मा रिंकु भाटी लक्ष्मण पंडित शिवकुमार आर्य सिंघल राजेश ठेकेदार सुनील सोनक संजीव chauhan मनोज भाटी महेश शर्मा रवि भदोरिया संजय भाटी शिवकिशोर अनिता गौतम रजनी तोमर राज नागर जितेन्द्र भाटी रवि जिन्दल आदि हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ हज़ारों लोगो ने प्रधानमंत्री जी ककी बात संस्करण को सुना