अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा
थाना फेस वन पुलिस ने डस्टर कार से की, 560 अवैध शराब की बोतल बरामद
नोएडा संवाददाता, थाना फेस वन पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान सेक्टर-15ए के सामने यू-टर्न के पास से अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक डस्टर कार नंबर एचआर06जेड 9251 से 560 अवैध शराब की बोतल बरामद की है। जबकि कार सवार दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए। बरामद शराब की बोतलों में 430 बोतल 999 पॉवर स्टार फाइन रम, 130 बोतल एस रम और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। भरी है। फरार अभियुक्तों की पहचान चालक कार्तिक व विकास पता अज्ञात के रूप में हुई है।