दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर ने की खुदकुशी, 3 पेज के सुसाइड नोट में बताया क्यों उठाया ऐसा कदम
Teacher of a Govt. School wrote 3 pages of the suicide not before suicide (Read the complete story)
पूर्वी दिल्ली। पुरानी सीमापुरी स्थित राजकीय सर्वोदय विद्यालय में बृहस्पतिवार शाम एक शिक्षक ने जान दे दी। शिक्षक ने स्कूल के पुस्तकालय में फंदा लगाकर खुदकुशी की। मृतक की पहचान शालीमार गार्डन निवासी आशुतोष (50) के रूप में हुई है।
क्यों किया सुसाइड
पुलिस को शिक्षक के बैग से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें आर्थिक तंगी को मौत का कारण बताया है। सीमापुरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीन पेज का मिला नोट
जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि सीमापुरी के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पास ही एक बैग रखा हुआ था, उसमें से तीन पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ। उसमें शिक्षक ने किसी को अपनी मौत का ज़िम्मेदार नहीं बताया। आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया।