चोरी के शक में दी तालिबानी सजा! 2 युवकों के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर
ग्रेटर नोएडा से दो युवकों को चोरी के शक में प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तीन लोगों ने मिलकर दोनों युवकों को पकड़ा और उनके प्राइवेटपार्ट्स में मिर्ची लगा दी। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक चोरी के इरादे से तीनों आरोपियों में से एक के घर घुसे थे। जेवर पुलिस स्टेशन में मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये घटना 9 दिसंबर की बताई जा रही है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। आरोपियों की पहचान मोहरपाल, विशाल सिंह और उत्तम कुमार के तौर पर हुई है।
ग्रेटर नोएडा-4 के सहायक पुलिस आयुक्त रुद्र कुमार सिंह ने कहा कि लगभग 23-24 साल की उम्र के दो लोग कथित तौर पर 9 दिसंबर को चोरी के इरादे से एक आरोपी के घर में घुस गए थे। एसीपी ने कहा कि आरोपी और पीड़ित जेवर इलाके में रावतिया में रहते हैं। चोरी की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी।
पुलिस ने बताया कि 9 दिसंबर को आरोपियों ने दोनों युवकों को चोरी के बारे में पूछताछ के लिए घर बुलाया गया और उनक पर हमला कर दिया। उन्हें डराया धमकाया गया और उनके पूरे शरीर पर मिर्च पाउडर मल दिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 342 (गलत तरीके से बाधा डालना), और 504 (जानबूझकर अपमान करना) के तहत एफआईआर दर्ज की।