उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

स्वामी प्रसाद मौर्य से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी, दोनों को असलहों का शौक; पढ़ें कितनी सपा के एमएलसी प्रत्याशियों की संपत्ति

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने विधान परिषद चुनाव (Legislative Council Election) के लिए नामांकन दाखिल करने वाले अपने पार्टी उम्मीदवारों को बधाई दी है. नामांकन दाखिल करने के दौरान वह खुद उम्मीदवारों संग मौजूद रहे. इन उम्मीदवारों में बीजेपी से सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) भी शामिल हैं. अखिलेश ने पार्टी में उनकी मौजूदगी पर खुशी जाहिर की है.

स्वामी प्रसाद उठाएंगे किसानों का मुद्दा

अखिलेश ने नामांकन दाखिल कराने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘मैं समाजवादी पार्टी की ओर से विधान परिषद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों को बधाई देना चाहता हूं. स्वामी प्रसाद मौर्य वरिष्ठ नेता हैं और हमें खुशी है कि वह सपा में हैं. वह ऊपरी सदन में किसानों और श्रमिकों का मुद्दा उठाना जारी रखेंगे.’ बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा में शामिल हुए थे. अखिलेश ने उन्हें फाजिलनगर विधानसभा सीट से लड़ने का मौका दिया था, लेकिन उन्हें बीजेपी उम्मीदवार के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था. इस बार उन्हें विधान परिषद का टिकट दिया गया है.

‘जिसके हाथ में थी पतवार, वह भी गुनहगार’

नामांकन दाखिल करने के दौरान अखिलेश ने इसकी तस्वीर शेयर ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने साथ ही तंज भरे लहजे में लिखा, ‘जिसके लफ्जों से आया तूफान सिर्फ वो ही नहीं है एक गुनहगार, वो भी है बराबर का हिस्सेदार जिसके हाथों में थी नाव की पतवार.’

उधर, बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी शामिल है. यहां यह बताना जरूरी है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों पर 20 जून को वोटिंग कराई जाएगी. इन सीटों के लिए 3 जून को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.  जबकि 20 जून को वोटिंग के कुछ घंटे के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights