छात्रा ने की मेट्रो ट्रैक से छलांग लगाने की कोशिश, माता-पिता से हुई थी बहस
दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन (Shadipur Metro Station) पर एक लड़की के सुसाइड की कोशिश का वीडियो सामने आया है. हालांकि, मेट्रो स्टाफ और पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए उस लड़की को ऐसा करने से रोक दिया और फिर उसे सुरक्षित वहां से ले जाया गया. इसका वीडियो अब सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन है, जहां 11 दिसंबर की शाम तकरीबन 5 बजे एक लड़की मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से आगे निकलकर ट्रैक के बॉउंड्री के सहारे आगे निकल गई और फिर वहां से कूदकर सुसाइड की धमकी देने लगी. जब लड़की को मेट्रो पुलिस और नीचे रोड से गुजर रहे लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया और उसे किसी तरह बातों में उलझा कर रखा और फिर वहां पहुंच कर उसे ऐसा करने से रोक दिया गया और उसे वहां से सुरक्षित ले जाया गया.
मेट्रो भी रुकी रही
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस ट्रैक की साइड वाली दीवार पर लड़की खड़ी थी, उस साइड की मेट्रो भी रुकी रही. वहीं नीचे लोग खड़े होकर चिल्लाते रहे और उस लड़की का वीडियो भी बनाने लगे. इस कारण सड़क पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई. इस बीच मेट्रो स्टाफ और पुलिस ने लगातार उसे उलझा कर रखा. दूसरी तरफ से आई मेट्रो से मेट्रो सुरक्षाकर्मी और पुलिस वहां लड़की के पास पहुंच गए.
लड़की से पूछताछ जारी
एक बार को लड़की उन्हें देखते ही मेट्रो की रेलिंग पर चढ़ने की कोशिश करने लगी, लेकिन तब तक वे उसके पास पहुंच गए और उसे लेकर चंद कदमों की दूरी पर खड़ी मेट्रो के ड्राइवर की केबिन से सुरक्षित मेट्रो के अंदर ले गए. हालांकि, लड़की ने क्यों ऐसा किया और वह क्यों सुसाइड की कोशिश कर रही थी, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.