नगर कोतवाली क्षेत्र में कक्षा छह की छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया गया। अपहरणकर्ता के बाजू में काटकर छात्रा ने उसके चंगुल से खुद को बचाया। पीड़िता के परिजनों ने नगर कोतवाली में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नगर के आवास विकास कॉलोनी प्रथम निवासी मुनेश केन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री डीएम कॉलोनी रोड स्थित एक स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है। शुक्रवार को स्कूल से वापस लौटते समय बाइक सवार दो युवकों ने उसका मुंह दबा कर अपहरण करने का प्रयास किया। छात्रा ने साहस दिखाते हुए अपहरणकर्ता के बाजू में काट लिया। इसी बीच स्कूल के छात्र ने पानी की बोतल से अपहरणकर्ता के सिर में वार किया, जिससे घबराकर आरोपी वहां से भाग गए। घर पहुंची छात्रा ने आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों ने नगर कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।