राष्ट्रीय

दिल्ली-NCR व UP में महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके, 6.3 मापी गई तीव्रता; नेपाल में 6 की मौत

दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल रहा है और इसकी तीव्रता 6.3 मापी दर्ज की गई है. दिल्ली में 1 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये झटके इतने तेज थे कि रात को घरों में चेन की नींद सो रहे लोगों की नीदें ही उड़ गईं. लोग एकदम दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए. जब लोगों को भूकंप का अहसास हुआ उस समय कोई सो रहा था तो कोई रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था. हर किसी ने इन झटकों को महसूस किया है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने कहा कि जिस समय भूकंप आया उस समय हम एक ऑटो से उतर रहे थे. तभी हमे झटके महसूस हुए. झटके इतने तेज थे कि ऑटो ड्राइवर भी डर गया. वहीं चारों ओर देखने पर पता चला कि ये झटके सभी को महसूस हुए हैं. वहीं ऑटो चालक रमेश ने कहा, ‘मैं एक यात्री को सवारी को लेकर जा रहा था. तब मैंने भूकंप के झटके महसूस किए. रमेश ने कहा ये झटके इतनी तेज थे कि सवारी ऑटो से निकलकर भागने लगी. बहुत देर तक धरती हिलती हुई महसूस हो रही थी.’

भूकंप आते ही ऑफिस का अलार्म बज गया

नोएडा में नाइट शिफ्ट में काम ने करने वाले कई लोगों के ऑफिसों में भूंकप आने के बाद अलार्म बज गया. कंपनी में काम करने वाले सनी ने बताया कि भूकंप महसूस होते ही गार्ड ने अलार्म बजा दिया और वो सभी फौरन ऑफिस के बाहर आ गए. उन्होंने कहा कि भूकंप इतना जबरदस्त था कि हम डर गए थे.एक अन्य कर्मचारी सूरज तिवारी ने कहा कि भूकंप आने के बाद वो एहतियात के तौर पर लगभग 10 मिनट तक कार्यालय के बाहर रहे.

सूरज ने कहा कि वो अपनी कॉफी पी रहे थे तभी उनकी सीट हिली और ऑफिस का अलार्म बज गया. जिसके बाद हम बिल्डिंग के बाहर भागे. हम लगभग 10 मिनट तक ऑफिस के बाहर रहे. वहीं ग्रेटर नोएडा में रहने वाले प्रजुषा ने कहा, ‘जब भूकंप आया तब मैं ऑफिस में था. भूकंप के झटके बहुत जोरदार थे. इसके बाद हमने ऑफिस की बिल्डिंग छोड़ दी.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights